Friday, November 22, 2024
HomeNewsसपा का मतलब गुंडागर्दी, बर्बादी, भाजपा का मतलब विकासः केशव प्रसाद मौर्या

सपा का मतलब गुंडागर्दी, बर्बादी, भाजपा का मतलब विकासः केशव प्रसाद मौर्या

Ayodhya Samachar


◆ बोले – गहनाग बाबा की यह धरती है जहां दर्शन मात्र से लोग हो जाते हैं ठीक


मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित राय पट्टी स्थित गहनाग आश्रम मैदान में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अमृत काल मे सहभागिता कार्यक्रम मे शिरकत करते हुए पिछड़ी जाति मोर्चा एवं अनुसूचित जाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह गहनाग बाबा की धरती है जहां दर्शन मात्र से ही सांप का काटा व्यक्ति ठीक हो जाता है। कहा 2014 मे आप लोगों ने कमल खिलाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश को कमल की तरह खिलाने का प्रयास किया गया और हर गाँव, हर नौजवान, हर महिला, हर छात्र तक विकास पहुंचाया गया लेकिन तब हम वह विकास नहीं कर पाए जो देश में सरकार बनाने के बाद प्रदेश में कर पाना चाहिए क्योंकि उस समय प्रदेश अखिलेश यादव के नेतृत्व में विकास के मार्ग मे बाधा के रूप में समाजवादी सरकार रूपी बैरियर लगा हुआ था। सपा पार्टी गुंडा गर्दी, नकल माफिया, भू माफिया, भर्ती माफिया गैंग है जिस माफिया गैंग के सरदार अखिलेश यादव है। प्रदेश में यदि कोई अपराध करेगा तो अखिलेश यादव कान खोल कर सुन लो कि भाजपा सरकार में ऐसा नही होने पाएगा। सपा के सरकार के लोग गरीबों का खून चूस लेते थे। सपा के सरकार में खुलेआम गुंडागर्दी होती थी।  2014, 2017, 2019, 2022, व 2024 के चुनाव को आप ही लोगो ने जिताया मोदी एवं योगी ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया, जम्मू कश्मीर से 370 हट गई। उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद आप ही लोग बताइए अयोध्या का विकास हुआ कि नहीं। ऐसे अनेक घर होंगे जहां आजादी के 70 साल बाद भी घर में बिजली की रोशनी नहीं देखे होंगे लेकिन मोदी के आने के बाद कोई भी ऐसा गरीब नहीं बचा है जिसके घर बिजली ना पहुंची हो। यह मोदी सरकार की ही देन है कि गरीब भी गैस पर खाना बना रहा है, हर घर मे बिजली पहुंच चुकी है हर घर रोशन हो चुका है। मैं यहां से भली प्रकार से परिचित हूं 2017 में भी यहां प्रचार के लिए आया था आपने कमल खिलाया था और कमल खिलाने का मतलब विकास हुआ है और खुशहाली आई। भाजपा आने का मतलब सरकार आपके द्वारा आई हुई है। अब आपको किसी कार्य के लिए लखनऊ या दिल्ली नहीं जाना पड़ता है बल्कि लखनऊ व दिल्ली आपके पास आया है। कार्यक्रम में आई समूह की दीदियों की बात करते हुई कहा हमारे प्रधानमंत्री का सपना है तीन करोड़ लखपति दीदियां भारत में बनाना है, जिसे पूरा भी किया जा रहा है।

   उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मिल्कीपुर में कमल खिलेगा 2027 में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी, उत्तर प्रदेश में कानून का राज है गुंडो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई हो रही है। हम सभी को आने वाले समय में जब चुनाव आएगा तो कमाल का फूल देखना है ना की प्रत्याशी देखना है। वन नेशन वन इलेक्शन उत्तर प्रदेश में घोषित होने पर चुनाव में खर्च कम आएगा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समय में यह कानून बना जिसे लागू करने पर कार्य किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग के द्वारा अभ्युदया योजना, आश्रम पद्धति के छात्र, आयुष्मान कार्ड लाभार्थी, पीएम आवास, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम किसान कस्टम हायरिंग, बीसी सखी को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के द्वारा प्रमाण पत्र और चाभी सौंपा गया।

    विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने अमृतकाल की व्याख्या मोदी जी ने की, विकसित देश कैसे बनेगा उद्योग धंधे अच्छे हो जो मूल नाम है सबका साथ सबका विकास मूल नारा है आने वाले समय में सभी विभागों में  नौकरियां दी जा रही है, लेकिन हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती इसलिए स्वरोजगार अपने , नौकरी करने वाले से नौकरी देने वाला बड़ा है। बाबा साहेब का जो संदेश है वह केवल शिक्षित होना है, वे आज ऊपर देख रहे होंगे, आने वाले समय में जल्द ही उपचुनाव होने वाला है यह समय सरकार बनाने या उखाड़ने का नही है केवल आपके आशीर्वाद देने का है। उद्बोधन के बाद दोनो मंत्रियों ने समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया गया।

     इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में दावेदारी कर रही शांति देवी और चंद्रभानु पासवान के द्वारा सैकड़ो लोगों के साथ नारेबाजी करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मौके पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव, मिल्कीपुर चुनाव प्रभारी अवनीश पटेल, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा किशोरी लाल भारती, शांति देवी, सियाराम रावत, विनय कुमार रावत, नेहा सिंह आनंद, चंद्रभानु पासवान, चंद्रकेश रावत, बब्लू पासी के अलावा दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने किया गया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments