अंबेडकर नगर । दो दिन पूर्व सपा नेता लालजी पटेल द्वारा पवित्र ग्रन्थ राम चरित मानस पर विवादित टिप्पणी करने व होलिका दहन के समय राम चरित्र मानस को जलाने का आह्वाहन करने के मामले में टाण्डा कोतवाली में सपा नेता के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा विभिन्न धाराओं में दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि सपा नेता लालजी पटेल पुत्र जयराम पटेल निवासी ग्राम दुल्लापुर मशमूले पिपरी मोहम्मदी कोतवाली टाण्डा के विरुद्ध कोतवाली टाण्डा के सिपाही सुनील कुमार मौर्य ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने विभिन्न समुदायों के बीच नफरत व दुश्मनी पैदा करने व घृणा व वैमनस्य पैदा करने वाले बयान देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। विवेचना कोतवाली के उपनिरीक्षक अशरफ अली खां को सौंपी गई है। बीते मंगलवार को लालजी पटेल ने मीडिया में राम चरित मानस के विरोध में अपना बयान दिया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।