अयोध्या। सीएचसी मसौधा में गलत ढ़ग से प्रसव कराने के कारण बच्चे की मौत के मामले में सपा ने कार्यवाही की मांग की है। पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां पर वह हर दूसरे तीसरे दिन आते हैं। जनपद अयोध्या में भ्रष्टाचार चरम पर है, स्वास्थ्य विभाग में लूट खसोट मचा हुआ है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जो स्वास्थ्य मंत्री भी है उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में लूट हो रही है। उन्होनें कहा कि पीड़ित राम पुकार यादव अपनी पत्नी स्वाती यादव को 3 जनवरी को मसौधा सीएचसी में प्रसव के लिए भर्ती कराया था। जहां पर स्टाफ नर्स अंकिता राय और आकांक्षा सिंह के द्वारा घूस लेकर नार्मल डिलेवरी कराई गई। जबकि बच्चा गम्भीरावस्था में था और यह नियम है कि अगर बच्चा ट्रिपीकल स्थिति में है तो उसे जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। लेकिन घूस की लालच में राम पुकार यादव को बताया गया कि 10 हजार दे दो हम नॉर्मल डिलीवरी कर देंगे। राम पुकार यादव ने 7 हज़ार दिया और 3 हजार इनके पास नहीं था बाद में देने को कहा। डिलेवरी के दौरान बच्चे का पैर टूट गया और इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मानवीय संवेदनाएं तार तार हो गई।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार से समाजवादी पार्टी मांग करती है जो भी डॉक्टर नर्स दोषी है। उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने यह भी कहा कि मसौधा सीएचसी को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोद ले रखा है और उसके बाद इतनी बड़ी लूट हो रही है बच्चे की जान जा रही है। उसका बच्चा चला गया इसका जिम्मेदार कौन है।