अयोध्या। तहसील कर्मी मृतक शिवम् यादव के परिजनों से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने परिवार का आर्थिक सहायता भी की। एसडीएम सोहावल रहे अभिषेक सिंह पर शिवम को प्रताड़ित करने का आरोप परिजन लगातार लगा रहे हैं।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी शहीद राजकुमार यादव के बेटे स्व शिवम यादव के परिवार के साथ खड़ी है। आज योगी सरकार में नौकरशाही हावी है। जिस तरह से शिवम यादव को परेशान किया जा रहा था। उसको मानसिक पीड़ा दी जा रही थी वो निंदनीय है। सरकार से मांग है कि शिवम के परिवार को 1करोड़ का मुआवजा व परिवार में किसी व्यक्ति को नौकरी दी जाए। क्यूंकि परिवार का मृतक शिवम यादव ही सहारा थे।
जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पूरी पार्टी इस दुःख की घड़ी में स्व शिवम के परिवार के साथ खड़ी है और न्याय जब तक नहीं हो जाता खड़ी रहेगी। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि मृतक शिवम यादव की मृत्यु भी भाजपा सरकार की नाकामी का नतीजा है जिन्होंने अफसरों को लूट करने की खुली छूट दे दी इसी का नतीजा है। सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव ने भी मृतक परिवार का फोन द्वारा हालचाल लिया व पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया है।
मौके पर महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, रक्षा राम यादव, श्रीचंद यादव, राकेश पांडे, प्रवीण राठौर, अंगद यादव, राकेश यादव, जगन्नाथ यादव, राम अंजोर यादव, उमेश यादव, शंकरजीत यादव, देशराज यादव, ऋतुराज सिंह, ननकन यादव, अनस खान, कैलाश कोरी, मुकेश यादव, इत्यादि लोग मौजूद थे ।