अयोध्या। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सूरज चौधरी ने अपने साथियों के साथ सपा से नाता तोड़ लिया। वह सांसद से नाराज बताए जा रहे है। सूरज चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि सांसद ने उनसे मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा से चुनाव लड़ाने का वादा किया था। लेकिन सांसदी जीतने के बाद वह अपने वादे से मुकर गये और अपने पुत्र अजीत प्रसाद को टिकट दिलाकर परिवारवाद की राजनीति किया।
उन्होंने बताया कि फिलहाल वह चुनाव नहीं लड़ रहे है, जबकि साथियों ने भीम आर्मी से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व जब वह बसपा में थे तो उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बसपा ने टिकट दिया था जो पैसे के चलते बाद में टिकट कट गया था। जिसके बाद सपा में रहकर अवधेश प्रसाद का साथ देकर उन्हें जीत दिलाई थी। उन्होंने बताया कि मिल्कीपुर उप चुनाव में सपा को हराने में उनकी अहम भूमिका रहेगी।