जलालपुर अंबेडकर नगर। बेटे का इलाज करा कर लौट रहे ठेले सवार बाप बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया ,जिससे बीमार बेटा और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 108 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल पिता को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर मार्ग पर नवानगर के पास की है ।अशरफपुर भुआ निवासी उदयराज अपने पुत्र राम भजन 45 वर्ष का इलाज कराकर घर वापस लौट रहा था कि नवानगर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने राम भजन को भी घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल उदय राज को जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।