अम्बेडकर नगर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर बी.एन.के.बी. पी.जी. कॉलेज, अकबरपुर में पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता को लेकर हमारी शक्ति हमारा ग्रह विषय पर एकल व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. कमल कुमार त्रिपाठी और सूर्यनाथ मौर्य द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रोफेसर आर.एन. यादव ने पृथ्वी संरक्षण के समानुपातिक एवं न्यायसंगत वैश्विक वितरण पर बल देते हुए कहा कि सभी देशों और समाजों को मिलकर पर्यावरण संतुलन की दिशा में साझा प्रयास करने होंगे। विशिष्ट वक्ता डॉ. आशीष कुमार चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा कि वेद और पुराणों में भी पृथ्वी संरक्षण का विशेष महत्व बताया गया है, जो यह दर्शाता है कि भारतीय परंपरा में पर्यावरण के प्रति गहरी संवेदनशीलता रही है।प्रो सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने जीवनशैली में व्यापक परिवर्तन लाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भौतिकवादी दृष्टिकोण को त्यागकर हमें सतत (सस्टेनेबल) जीवनशैली अपनानी चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सिद्धार्थ पांडेय ने की।कार्यक्रम का संचालन वागीश शुक्ल द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संयोजन डॉ रवि कुमार एवं अंचल कुमार के कुशल निर्देशन में हुआ । भूगोल विभाग की प्रभारी सुश्री सुमित्रा पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित देते हुए मुख्य अतिथि और विशिष्ट वक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए उपस्थित सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस तथा रोवर्स-रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जागरूकता और प्रतिबद्धता को दर्शाया।कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिससे हरित और टिकाऊ भविष्य की ओर प्रेरणा मिली।