जलालपुर अंबेडकरनगर। बैनामाशुदा खतौनी की जमीन पर कब्जा पाने के लिए सैनिक बीते एक वर्ष से अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है, परन्तु निराशा ही हाथ लग रही है। अधिकारी उसे बैनामा शुदा जमीन पर कब्जा दिलाने के शिकायत पर हद बरारी कर अनुतोषण प्राप्त करने की रिपोर्ट लगा रहे हैं। पीड़ित सैनिक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई है।प्रकरण जलालपुर तहसील के भिस्वा चितौना गांव निवासी सैनिक रघुवंश तिवारी का है। रघुवंश तिवारी ने गांव स्थित एक भूखंड रकबा चार बिस्वा का अपने ही पड़ोसी से बैनामा लिया था। बैनामा लेने के बाद तहसीलदार अदालत ने उसके नाम खतौनी तरमीन कर दिया। जब सैनिक अपनी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास शुरू किया तो गांव के ही दर्जनों दबंग लोग जिनका इस जमीन से कोई वास्ता और सरोकार नहीं है लाठी डंडा के बल पर रोकने लगे।पिछले बार सैनिक जब छुट्टी लेकर घर आया जिलाधिकारी से शिकायत किया तत्समय तहसील के आलाधिकारियों ने लेखपालों की टीम लेकर पहुंचे किंतु जांच पड़ताल कर बगैर जमीन पैमाईश और कब्जा दिलाए वापस लौट गए।पीड़ित सैनिक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बैनामा शुदा जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है।