अयोध्या। तुलसी नगर पूरे हुसैन खान अयोध्या में साड़ी केंद्र द्वारा अब पैतींस महिलाओं को साड़िया उपलब्ध करा चुकी है। साड़ी बैंक का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया था। साड़ी बैंक राज्यपाल की प्रेरणा से शुरू हुआ है। साड़ी बैंक अपने परिकल्पना के अनुसार जरूरतमन्द महिलाएँ जो महंगी साड़ियाँ नहीं खरीद सकती को किसी भी समारोह पारिवारिक समारोह व जब भी उनको आवश्यकता होगी आधार कार्ड व शुल्क देने पर साड़ियां उपलब्ध करायेगा। उनकी आवश्यकता व समारोह समाप्त हो जाएगा तो वे साड़िया वापस कर देंगी। इस प्रकार गरीब व जरूरतमन्द महिलाओं को भी अपने पारिवारिक समारोह में पहनने के लिए महंगी व अच्छी साड़ियां मिल सकेंगी।
साड़ी केंद्र प्रभारी रश्मि वर्मा ने बताया कि साड़ी केंद्र से गरीब तबके की तक 35 महिलाओं को अभी तक साड़ी दिया गया है। राज्यपाल के दिशा निर्देशानुसार समाज में निचले तबके की महिलाओं के लिए यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर महिला की इच्छा होती है कि वह अच्छी से अच्छी साड़ी पहने और समारोह में भाग ले । साड़ी केन्द्र का ज्यादा प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण अभी ज्यादा लोगों को इसके बारे में पता नहीं है।
इस अवसर पर राजेश सिंह, कुलदीप कुमार सागर त्रिपाठी पंकज कुमार राहुल तिवारी, प्रमोद सिंह इंजीनियर अरुणेश कुमार, शिवम यादव, अखिलेश श्रीवास्तव तथा महिलाओं में संयोगिता यादव, विमलेश गुप्ता, गुड़िया श्रीवास्तव, सरोज देवी, अर्चना वर्मा, हरिकेश सिंह रंजीत मौयो, कौशल किशोर सिंह, आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।