अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश में युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने हेतु स्वामी विवेकानंद तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा(साधु वर्मा )एवं महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक प्रोफेसर शेफाली सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 शेफाली सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि छात्राओं एवं युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष करने में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। समाज के सभी वर्गों तक तकनीकि को सर्वसुलभ करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री ने एक अच्छी पहल की जिसका दूरगामी परिणाम सार्थक होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत योगी सरकार युवाओं को निशुल्क स्मार्टफोन दे रही है। ये स्मार्ट फोन छात्राओं के कौशल विकास के अलावा विभिन्न शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लाभार्थी युवाओं को दिए जाएंगे, ताकि वे अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद भी आगे के करियर में ये स्मार्टफोन मददगार साबित होंगे। इस योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाएगा।साथ ही उन्होंने छात्राओं से अनुरोध किया कि इस मोबाइल फोन का उपयोग छात्राएं अपने अध्ययन अध्यापन के साथ वैश्विक रूप से जुड़कर तकनीकी दक्षता प्राप्त करने के लिए करें तथा वह इसका सदुपयोग करें। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सीमा यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो अरविंद कुमार वर्मा,प्रो सुधा,अनूप पांडेय,सीता पांडेय,कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, रवींद्र वर्मा, सतीश उपाध्याय,डॉ भानु प्रताप राय, कुंवर संजय भारती, डॉ अखिलेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ मनोज गुप्ता,चंद्रभान, डॉ नंदन सिंह,डॉ अतुल कुमार कनौजिया, डॉ पूनम, व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।