अयोध्या। सियाराम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रोजगार मेले का आयोजन प्रत्येक गुरूवार को किया जाता है। 20 मार्च को संस्था के प्रधान कार्यालय सहादतगंज, रामपथ निकट कैंब्रियन स्कूल पर रोजगार मेले का आयोजन होगा। संस्था के प्रबंधक रामानुज सिंह रामा ने बताया कि अभ्यर्थी के साक्षात्कार व उनके शैक्षिक प्रमाण पत्र देखने के बाद उन्हें उपलब्ध स्थानों पर रोजगार मुहैया कराया जाता है। चयनित लोगों को योग्यतानुसार सिक्योरिटी गार्ड (पुरुष एवं महिलाएं), सफाई कर्मी, सुपरवाइजर, ड्राइवर तथा अन्य रोजगार उपलब्ध कराए जाते है। उन्होंने बताया कि मेला प्रात 10 बजे से दो बजे तक चलेगा।