अंबेडकर नगर। निदेशक यूपी नेडा द्वारा जिलाधिकारी अविनाश सिंह को जनपद में गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा बायो एनर्जी प्लांट हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया गया।उ०प्र० राज्य जैव ऊर्जा नीति के अन्तर्गत सी०बी०जी० संयंत्र की स्थापना हेतु जनपद में चिह्नित ग्राम सभा / सरकारी भूमि को अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के पक्ष में उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार द्वारा प्रख्यापित उ०प्र० राज्य जैव ऊर्जा नीति-2022 के अन्तर्गत सी०बी०जी० बायोगैस संयंत्र की स्थापना करना है।
उक्त के क्रम में मंगलवार को गेल इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि जनपद आए। उन्होंने उद्योग विभाग सहित जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिलाधिकारी द्वारा उन्हें जमीन उपलब्ध कराने हेतु अस्वस्थ किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया।उन्होंने जमीन के लिए आग्रह किया है जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा उद्योग विभाग एवं राजस्व विभाग के टीम को निर्देशित किया गया कि इनको 20 एकड़ या इससे अधिक जमीन जो भी तहसील में उपलब्ध है उसको दिखाया जाए। इसी क्रम में उद्योग विभाग तथा तहसील भीटी के अधिकारी गण व गेल इंडिया लिमिटेड के आए हुए प्रतिनिधि द्वारा ग्राम विकवाजीतपुर यादव नगर को दिखाया गया। इसके साथ ही उपलब्ध अन्य जमीनों को भी दिखाया जा रहा है। इनके द्वारा एग्रीकल्चर वेस्ट मटेरियल से सी एन जी तथा पीएनजी बनाया जाएगा। पी एन जी घर में खाने बनाने हेतु तथा सी एन जी गाड़ियों में ईंधन के रूप मे उपयोग होगा। अवगत कराना है की एग्रीकल्चर के वेस्ट मटेरियल से बायो एनर्जी हेतु रिलायंस लिमिटेड व जैनी केमिकल के भी प्रोजेक्ट जनपद में लगाया जा रहे हैं।