अयोध्या। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य अयोध्या पहुंचे। भगवान रामलला के मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से सर्किट हाउस पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया।
राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि भगवान रामलला का दर्शन पाने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। बहुत ही आनंद की अनुभूति हो रही है। ऐसी अनुभूति हो रही है जिसकी मैं कोई अभिव्यक्ति नहीं कर सकता केवल एहसास कर सकता हूं। मैं बहुत बंदन और अभिनंदन करता हूं जिनके कारण आज का यह सौभाग्य हमें प्राप्त हो रहा। जिन लोगों के मजबूत संकल्प शक्ति के कारण आज भगवान श्री रामलला का दर्शन करने का अवसर पाऊंगा। स्वाभाविक रूप से आनंद हो रहा। मैं सभी को बधाई और शुभकामना देता हूं। रामनवमी को लेकर राजपाल ने कहा, बहुत सुन्दर व्यवस्था है। कोई कठिनाई दिखाई तो नहीं पड़ रही। जैसा कि मै हमेशा अखबार, टीवी, लोगों के माध्यम से सुन और देखा भी रहा हूं। शायद दुनिया में इतनी भीड़ किसी एक स्थान पर इकट्ठी हुई हो। सब व्यवस्थित तरह से चल रहा। रामनवमी भी बहुत अच्छी तरह से होगी। अयोध्या में विकास कार्यों को लेकर बोले राज्यपाल, कहा स्वाभाविक है जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए तो उसी प्रकार का उसका स्वरूप बना हुआ।