मिल्कीपुर, अयोध्या। मानव में देवत्व के उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण के लिए पंडित पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी के सूक्ष्म संरक्षण में श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन आशा देवी मन्दिर पिठला में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत 23 अक्टूबर को 251 महिलाओं के द्वारा प्रज्ञा पुराण सिर पर रखकर यात्रा निकाल कर की जायेगी। 27 अक्टूबर को 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कार एवं टोली की विदाई का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। उक्त जानकारी गायत्री परिवार पिठला के द्वारा दी गई।
गायत्री परिवार के भक्तों ने श्रद्धालुओं से कहा कि कार्यक्रम में अपने इष्ट मित्रों सहित पधार कर इस दैवीय कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सहयोग करें। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन समस्त गायत्री परिवार, पिठला कुमारगंज द्वारा आयोजित कराया जा रहा हैं।