बसखारी अंबेडकर नगर। श्रावणी पर्व 19 अगस्त को सरयू नदी के लंगड तीर घाट पर धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें पूरे जिले से सैकड़ो की संख्या में सनातन संस्कृति के पोशक भाग लेंगे।कार्यक्रम के व्यवस्थापक पंडित सुशील तिवारी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से लंगडतीर घाट पर ही श्रावणी पर्व को मनाया जा रहा है। उसी क्रम में अबकी बार और बृहद रूप में सोमवार 19 अगस्त को सरयू नदी के लंगड तीर घाट पर मनाया जाएगा ।उन्होंने बताया यह प्रतिवर्ष श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को पड़ता है। प्राणि मात्र का आत्म शोधन कारक यह पर्व वैदिक काल से ही मनाया जाता रहा है। उन्होंने बताया प्रमुख रूप से कर्मकांडी ब्राह्मण के पाप कर्मों के समानार्थ ऋषियों ने प्रायश्चित स्वरूप श्रावणी उपाकर्म की व्यवस्था दी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य पंडित उमा शिव पांडे तथा संयोजक के रूप में पंडित पवन तिवारी रहेंगे। उक्त कार्यक्रम अधिक से अधिक सनातन प्रेमियों को सम्मिलित होने का आवाहन किया है।कार्यक्रम में पूजन के पश्चात कर्मकांडी ब्राह्मणों को जानेऊ व पंचांग दान स्वरूप वितरित किया जाता है।