अयोध्या। शाश्वत तिवारी ने दिल्ली मानसिक गणित की जोनल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। शाश्वत खजुरहट क्षेत्र खालवा के पुरवा के मूल निवासी द्वारिका प्रसाद तिवारी के प्रपौत्र एवं हरिश्चंद्र तिवारी के पौत्र हैं। परीक्षा दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित मानसिक गणित परियोजना के अंतर्गत होती है, जिसका उद्देश्य छात्रों के मानसिक गणना कौशल को प्रोत्साहित करना है।
शाश्वत इससे पूर्व पांचवीं कक्षा में प्रथम स्थान, छठी में द्वितीय स्थान, सातवीं में प्रथम स्थान और आठवीं में जोनल परीक्षा में पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इससे कुछ ही समय पहले, द्वारिका प्रसाद तिवारी की प्रपौत्री, पूजा तिवारी, ने भी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्र से अनुवाद अध्ययन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जो तिवारी परिवार के लिए गर्व का एक और अवसर बना। शाश्वत ने इससे पहले भी नॅशनल टेस्टिंग एजेंसी (छज्।) द्वारा आयोजित छठी कक्षा की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी।