मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम धनैचा व तेंधा गांव में बीते शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग से 22 परिवारों की संपूर्ण घर गृहस्थी जलकर राख हो गई थी, जिसकी जानकारी मिलने पर शशांक फाउंडेशन के युवा समाजसेवी शशांक पांडे ने सोमवार को अयोध्या सांसद लल्लू सिंह एवं पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा के नेतृत्व में धनैचा गांव में कैंप लगाकर सभी अग्नि पीड़ितों को घर गृहस्ती का सामान कड़ाही, कुकर, थाली, चमचा सहित अन्य घर गृहस्ती के सामान वितरित किए। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि हम अग्नि पीड़ितों के साथ खड़े हैं आपको सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। फाउंडेशन के संस्थापक शशांक पांडे ने कहा कि आग का यह तांडव देखकर मन बहुत दुखी है। पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं मेरे तरफ से घर गृहस्थी की आवश्यक सामग्री आप लोगों को उपलब्ध करा दी जा रही है ,और जो भी यथासंभव मदद होगी हमारे फाउंडेशन द्वारा की जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बबलू पासी, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, महेश ओझा ,अखिलेश पांडे, कमल उपाध्याय, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।