अयोध्या। छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया एसएफआई ने अवध विश्विद्यालय की एसएफआई कमेटी का इकाई सम्मेलन किया । कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के तौर पर प्रदेश सचिव विवेक विक्रम सिंह मौजूद रहे। भारत की जनवादी नौजवान सभा के पूर्व प्रदेश सचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मौजूदा समय मे शिक्षा का व्यवसायीकरण होने की वजह से शिक्षा धीरे धीरे आम छात्रों से दूर होती जा रही है। इसलिए छात्रों को एकजुट होकर संगठन के माध्यम से संघर्ष के लिये तैयार रहना होगा।
पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित संगठन के प्रदेश सचिव विवेक विक्रम सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार ने शिक्षा पर बजट कम करके यह साबित कर दिया है कि शिक्षा इस सरकार की प्राथमिकता में है ही नही ।लगातार फीस के ढांचे को बढ़ाना और छात्रवृत्ति में कटौती करना यह छात्रों और अभिभावकों के जेब पर खुलमखुल्ला डाका डालना है । सेमेस्टर प्रणाली फीस के ढांचे को बढ़ाने के लिए लागू किया गया है । नई शिक्षा नीति जो न तो अध्यापक समझ पा रहा है और न ही छात्र जबरन उसे थोपा जा रहा है । आने वाले समय मे विश्विद्यालय के यह चुनी हुई कमेटी इन तमाम समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी ।
प्रदेश संयुक्त सचिव राजीव तिवारी ने कहा कि बढ़ते हुए फीस के ढांचे को देखते हुए छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति ही एक मात्र सहारा है लेकिन समाज कल्याण विभाग के द्वारा जबरन छात्रों के स्टेटस में कोई न कोई गलती निकालकर उसे रिजेक्ट कर दिया जा रहा है । अवध विश्वविद्यालय एस एफ आई कि यह कमेटी आने वाले दिनों में छात्रों की छात्रवृत्ति को लेकर अयोध्या में छात्रों का एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी ।
सम्मेलन में कुल 53 छात्रों ने हिस्सेदारी किया और सर्वसम्मति से विश्वविद्यालय अध्यक्ष के रूप में उत्कर्ष मिश्रा और विश्विद्यालय सचिव के तौर पर शिवम मौर्य को सर्वसम्मति से चुना गया साथ ही उपाध्यक्ष के तौर पर प्रियम केशरवानी और अरुण यादव को चुना गया और संयुक्क्त सचिव के तौर पर वैभव तिवारी को चुना गया साथ ही अभिषेक पाण्डेय, अनीश कुमार, प्रभात यादव, सचिन चौरसिया को विश्वविद्यालय इकाई का सदस्य चुना गया ।
विश्विद्यालय इकाई के सचिव शिवम मौर्य ने कहा कि अपनी पढ़ाई को जारी रखना आज के दौर में सबसे मुश्किल काम है । शिक्षा को व्यापार का अड्डा बना दिया गया है । छात्रों से सम्बंधित योजनाएं बंदरबांट का शिकार हो जाती हैं । छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव को नही कराया जा रहा है आने वाले समय मे एस एफ आई छात्र संगठन इन मांगों को लेकर जोरदार संघर्ष करेगी ।
सम्मेलन में अरविंद गौतम, पंकज निषाद, शैलेन्द्र यादव, अजीत शर्मा, विपुल मिश्रा, आदर्श पटेल, यदुनंदन यादव, विवेक बलियान, नवीन द्विवेदी, अविनाश सिंह, पंकज मौर्या, विष्णु पाण्डेय, मनीष वर्मा, गौरव पाण्डेय, प्रभात यादव, हरिकिशोर वर्मा, सूरज पाण्डेय समेत अन्य छात्र मौजूद रहे ।