बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी कस्बे के उच्च प्राथमिक विद्यालय की एक छात्रा बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने बसखारी पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर सौंपकर बेटी की तलाश की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेजल (14) पुत्री प्रदीप कुमार, निवासी सोनर गली, बसखारी, बुधवार की सुबह अपनी दो बहनों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय बसखारी में पढ़ने के लिए गई थी। बताया गया कि स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों बहनें तो घर लौट आईं, लेकिन सेजल घर नहीं पहुंची। जब काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चला तो परिजन चिंतित हो उठे और आसपास उसकी खोजबीन शुरू कर दी। परिजनों द्वारा कई स्थानों पर तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। बसखारी पुलिस ने गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र प्राप्त कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सोशल मीडिया और अपने सूचना तंत्र की मदद से छात्रा का सुराग लगाने में जुटी हुई है। इस घटना से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में चिंता का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही छात्रा का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी