कुमारगंज, अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र में एसओजी और कुमारगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। डकैती की योजना बनाते हुए सात शातिर अपराधियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, चाकू, लोहे की रॉड, आला नकब, आरी ब्लेड, पेचकस, पिलास, रिंच और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।
मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बाहरी अपराधी गोकुला गांव के पास डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर 09 मई की रात लगभग 2 बजे टीम ने घेराबंदी कर सातों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे पहले गांव में जेवर साफ करने के बहाने घरों की रेकी करते हैं और फिर चिन्हित घरों में चोरी या डकैती को अंजाम देते हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में मुन्ना कुमार पुत्र अशोक पोद्दार – मुंगेर, बिहार, रमेश सोनी पुत्र आनन्दी सोनी – बेगूसराय, बिहार, राकेश कुमार पुत्र उमेश शाह – बेगूसराय, बिहार, राहुल कुमार पुत्र रामस्वागरथ – समस्तीपुर, बिहार, रौशन कुमार पुत्र कैलाश सोनी – बेगूसराय, बिहार, विकास शाह पुत्र सुरेश शाह उर्फ बुच्ची – समस्तीपुर, बिहार, अभिषेक कुमार पुत्र रामस्वागरथ शाह – समस्तीपुर, बिहार शामिल हैं। इनके पास से तमंचा व 02 कारतूस (12 बोर), 1 चाकू, 2 लोहे की रॉड, 2 आला नकब, कई मोबाइल फोन व अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।