अम्बेडकर नगर। गुरुवार को देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस विशेष सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देव इंद्रावती ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के प्रबंधक व बीजेपी के जिलाउपाध्यक्ष डॉ0 राना रणधीर सिंह महाविद्यालय की निदेशिका डा रंजना सिंह सचिव राजेश सिंह प्राचार्य डा ए बी सिंह के द्वारा किया गया।
एन एस एस के सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रारम्भ राना रणधीर सिंह के द्वारा एन एस एस ध्वजा रोहण करके किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डा तेज भान मिश्रा, डा अमित पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय, के द्वारा माल्यार्पण व रोली लगाकर किया गया।कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती जी व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पटल पर माल्यार्पण व धूप दीप किया गया। मुख्य अतिथि डा राना रणधीर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा स्वयं सजे वसुंधरा सवार दें. यह तभी सम्भव है ज़ब हम अपने अपने कर्तव्यों का सही तरह से पालन करें। हमें जाति में बटने की जरूरत नहीं है हमें गर्व से कहना चाहिए हम भारतीय हैं हमें तब तक नहीं रुकना चाहिए ज़ब तक हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये। इस अवसर पर स्वागत गीत गुड़िया रोशनी ममता दिव्यांशु, सरस्वती वंदना ममता ब्यूटी,गुरु वंदना शालिनी यादव,भजन रिया मौर्या सर्वेश चंद्र दिव्यांशु,लोकगीत कल्पना के द्वारा प्रस्तुत किया गया। निदेशिका डा रंजना सिंह ने कहा सभी को सामुदायिक सेवा के जरिए अपने व्यक्तित्व का विकास करना चाहिए। सचिव राजेश सिंह ने कहा छात्रों को देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, भाईचारे एवं सामाजिक सौहार्द के बंधन का अनुभव होना चाहिए।सामाजिक समस्याओं, समाज हित, साक्षरता, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, आपातकालीन एवं प्राकृतिक आपदाओं के प्रति जागरूक रहना चाहिए। प्राचार्य डा ए बी सिंह ने कहा समाज के साथ मिलकर समाज के हितार्थ पीड़ित लोगों की सहायता करनी चाहिए। इस अवसर पर डा साधना श्रीवास्तव, डा बलकरण यादव, जय प्रकाश मौर्या, डा पवन सिंह, डा विजय शंकर पाण्डेय, विवेक सिंह, राजेंद्र सिंह, विनय तिवारी आदि उपस्थित रहे।