अम्बेडकर नगर। गोलोकधाम वासी संत शिरोमणि बाबा राम लखन दास और स्व. दयाराम दास नाहर जी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को आसोपुर विश्राम घाट स्थित हनुमान मंदिर में सात दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस पर गगनभेदी जयकारों के बीच श्री झारखंड महादेव मंदिर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
शोभा यात्रा जब श्री हंस चौराहा पहुंची, तो वहां पर विहिप नेता श्याम बाबू के परिजनों ने श्रद्धालुओं का जलपान कराकर भव्य स्वागत किया। यात्रा में शामिल श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की गूंज के साथ आगे बढ़ते गए, जिससे पूरा वातावरण भगवामय हो गया।
आयोजकों के अनुसार, श्रीराम कथा में पूज्य राजेश शुक्ला जी व्यासपीठ से भगवान श्रीराम के चरित्र का भावपूर्ण वर्णन करेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संतों, श्रद्धालुओं और स्वर्गीय संतों के शिष्यों के आगमन की संभावना है।
कलश यात्रा में आचार्य अर्जुन, राम बाबू मिश्र, दशरथ, हौसला प्रसाद, मंदिर के महंत श्याम सुंदर दास, त्रिभुवन दास सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है, और श्रद्धालु आगामी दिनों में कथा श्रवण के लिए उत्साहित हैं।