बसखारी अम्बेडकर नगर। सिद्ध पीठ सिद्धेश्वर धाम मोतीपुर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ मंगलवार को प्रारंभ हो गया। घोड़ों व रथ पर सुशोभित झांकी के साथ सिद्धेश्वर पीठ से शुरू हुई कलश यात्रा बसखारी बाजार का भ्रमण करते हुए अकबरपुर रोड गायत्री मंदिर तक पहुंची।करीब 5 किलोमीटर की परिक्रमा के बाद शोभायात्रा सिद्धेश्वर पीठ पहुंचकर संपन्न हुई। सिद्धेश्वर धाम सरकार स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के नेतृत्व में निकली गई कलश यात्रा के दौरान रास्ते में पडने वाले छोटे-बड़े मठ मंदिरों में पूजा अर्चन कर श्री राम कथा की सफलता के लिए प्रार्थना की गई। काफी संख्या में पूजनीय साधु संतों के साथ सनातन प्रेमी नेता व श्री राम कथा प्रेमी भक्त एवं महिलाएं सुख, शांति, वैभव के प्रतीक कलश को सिर पर धारण कर शोभा यात्रा में शामिल हुई। डीजे की धुन पर बजने वाले भक्ति में गीतों व जयकारों से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्ति में हो गया। कलश यात्रा में पूर्व विधायक संजू देवी, हिंदूवादी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम बाबू गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, प्रधान कुलदीप सिंह, डॉक्टर दुर्गा सिंह, कमल पंडित के महंत रामनयन दास महाराज,सुमित गुप्ता ,अभिषेक विश्वकर्मा सहित हजारों श्रद्धालु शामिल रहे। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।