जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसायी पर वार करते हुए लाखों रुपये का सोना व लाखो रुपये नगदी से भरा बैग लूट कर फरार होगये। दिनदहाड़े सनसनी खेज लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पीड़ित व्यवसायी ने लूट की वारदात की लिखित तहरीर कोतवाली जलालपुर में दी है।घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी,सीओ सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा होगा। लूट की दुस्साहसिक वारदात सोमवार सुबह 8 बजे सरैया से छोटे पुल उर्दू बाजार जाने वाली सड़क पर प्रातः आठ बजे घटित हुई। थाना कटका के रफीगंज निवासी विनय सोनी की रफीगंज में सर्राफा की दुकान है। वह धनतेरस व दीपावली के अवसर पर जलालपुर के बड़े व्यापारी से सोने चांदी के जेवरात बेचने के लिए लाया था। सोमवार को सुबह वह जेवरात बेचने के बाद ढाई लाख रुपये व 60 ग्राम सोना बैग में रख कर जलालपुर जा रहा था। इसी बीच पहले से छोटे पुल से पहले भारत गैस एजेंसी के पास घात लगा कर बैठे तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर उसे रोक लिया। जिन में से एक बदमाश ने बाइक पर पैर से मार दिया जिससे व्यवसायी गिर पड़ा। जमीन पर गिरने से लुटेरे उस के हाथ में रहे बैग को छीनने लगे मगर व्यवसायी पैसों व जेवरात से भरे बैग को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ तो लुटेरों ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। और बैग लेकर फरार होगये। हमला से सराफा व्यवसायी को चोट भी आयी। पीड़ित ने अपने साथ हुई लूट की वारदात सम्बन्धी तहरीर कोतवाली जलालपुर को दी। दिनदहाड़े लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर एडिशनल एसपी पूर्वी श्याम देव,सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य,एसओ बसखारी संतकुमार सिंह,कोतवाल संतोष कुमार सिंह व एसओजी टीम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गयी। एडिशनल एसपी श्याम देव ने बताया कि टीम गठित कर के लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा। सीओ सिटी अकबरपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है और मामले का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर दिया जाएगा मामला संदिग्ध भी प्रतीत हो रहा है।