◆ राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 288.10 लाख से होगा निर्माण, अब्बू सराय में बनेगा
◆ रीडिंग रूम वेटिंग हाल, कैफेटेरिया, जिम व अन्य सुविधाओं से होगा युक्त
अयोध्या। बुजुर्गों के कल्याण के लिए सरकार महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। अयोध्या में राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत एक अत्याधुनिक सीनियर केयर सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 288.10 लाख रुपये की लागत निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था के रूप में कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस ) का चयन किया गया है।
इस सेंटर के निर्माण से बुजुर्गों को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उनकी सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का भी ध्यान रखा जाएगा। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि सीनियर केयर सेंटर के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। नगर निगम क्षेत्र के अब्बू सराय में इसका निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह सेंटर अयोध्या को न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से, बल्कि सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में भी एक नया आयाम प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित सीनियर केयर सेंटर एक आधुनिक और सुविधायुक्त केंद्र होगा, जिसमें बुजुर्गों की हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा। इस सेंटर में मुख्य भवन जी प्लस वन होगा, जिसमें कई महत्वपूर्ण सुविधाएं शामिल होंगी। इनमें रीडिंग रूम, वेटिंग हॉल, रिसेप्शन, स्टोर रूम, किचन, लीगल काउंसिल रूम, मेडिकल रूम, गार्ड रूम, पेंट्री यूनिट, कैफेटेरिया, जिम्नेशियम और मेडिटेशन रूम का निर्माण किया जाएगा। इन सुविधाओं का उद्देश्य बुजुर्गों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सक्रिय और स्वस्थ रखना है। रीडिंग रूम और मेडिटेशन रूम बुजुर्गों को मानसिक शांति और बौद्धिक उन्नति का अवसर प्रदान करेंगे, जबकि जिम्नेशियम उनकी शारीरिक फिटनेस को बनाए रखने में मदद करेगा। कैफेटेरिया और किचन सुविधा सुनिश्चित करेगी कि उन्हें पौष्टिक भोजन आसानी से उपलब्ध हो। लीगल काउंसिल रूम के माध्यम से बुजुर्गों को कानूनी सलाह और सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। मेडिकल रूम में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके। सीएनडीएस के परियोजना प्रबंधक देवव्रत पवार ने बताया कि जल्द ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि यह सेंटर अयोध्या को स्मार्ट सिटी के रूप में और अधिक आकर्षक बनाएगा। यह परियोजना न केवल स्थानीय बुजुर्गों के लिए, बल्कि अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों के बुजुर्ग परिजनों के लिए भी उपयोगी साबित होगी। इस सेंटर के निर्माण से अयोध्या में सामाजिक बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी।