◆ मुख्य विकास अधिकारी ने अतिशीघ्र वेतन दिलाए जाने का दिया आश्वासन
अंबेडकर नगर । महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के सीनियर रेसिडेंट एवं जूनियर रेसिडेंट डॉक्टरों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय में वेतन संबंधी समस्याओं के संबंध में आया। जिस पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन को प्रतिनिधि मंडल से मिलकर तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर टांडा से आए हुए डॉक्टरो से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरो द्वारा अवगत कराया गया कि 36 सीनियर रेसिडेंट तथा 80 जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर हैं जिनका तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है। वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उन्हें आश्वस्त किया कि मेडिकल कॉलेज व शासन में बात कर यथाशीघ्र समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।