◆ सोशल मीडिया के प्रभाव पर होगी चर्चा, पूर्व सांसद लल्लू सिंह करेंगे अध्यक्षता
अयोध्या। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की पुण्यतिथि पर शनिवार को सिविल लाइन स्थित प्रेस क्लब में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। “वर्तमान पत्रकारिता में सोशल मीडिया का प्रभाव” विषय पर होने वाली इस गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व सांसद लल्लू सिंह करेंगे।
गोष्ठी में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य विजय बहादुर पाठक मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे, जबकि वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा।
इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों, बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। संगोष्ठी में आधुनिक पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव तथा उसकी विश्वसनीयता जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।