अंबेडकर नगर। बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत पीजी हाल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशा व शराब पीकर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर चलने, जेब्रा क्रासिग पर वाहन की गति धीमी करने व पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देने, सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने, दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने, वाहन तेज गति से न चलाने के लिए जागरूक और अपने आसपास के लोगों को भी जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
कार्यक्रम का संयोजन रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक और एनएसएस के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के मुख्य नियंता मनोज कुमार श्रीवास्तव ,रोवर्स रेंजर्स के संयोजक अमित कुमार, सुमित्रा पटेल,डॉ. अनिल कुमार सिंह और महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण और एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स/ रेंजर्स एवं महाविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।