◆ अयोध्या बन रहा है स्पिरिचुअल टूरिस्ट स्थल – नगर आयुक्त
अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में विश्व पर्यटन दिवस पर शुक्रवार को ’पर्यटन और शांति’ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संगोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त, संतोष कुमार शर्मा व विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर आयुक्त संतोष कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन को पैशन से जोड़िए। जितना इन्फॉर्मेशन आपके पास होगा। इससे पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या स्पिरिचुअल टूरिस्ट स्थल बन रहा है। आज अयोध्या आधुनिक पर्यटन बनने की ओर अग्रसर है। इसे सभी मिलकर त्रेता युगीन अयोध्या से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन से जुड़े विद्यार्थियों को अयोध्या के स्थानीय चीजों का ज्ञान रखना होगा। तभी पर्यटकों को सही जानकारी दे सकेंगे। अंत में नगर आयुक्त ने कहा कि अभी भी अयोध्या में बहुत शोध करने की बहुत आवश्यकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहा कि अयोध्या पर्यटन नगरी के साथ आध्यात्मिक नगरी भी है। पर्यटन के विद्यार्थियों को अयोध्या के अनुरूप अपने को तैयार करना होगा। तभी इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. महेन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. निमिष मिश्रा, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. रविन्द्र भारद्वाज, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. प्रवीण राय, डॉ. कपिल देव, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. सूरज सिंह, डॉ. संजीत पाण्डेय, डॉ. रामजीत सिंह यादव एवं डॉ. श्रीष अस्थाना सहित अन्य मौजूद रहे।