अयोध्या। सपा कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामीद जाफर मीसम ने किया।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादप नें मुख्यमंत्री व देश के रक्षा मंत्री रहते हुए प्रदेश और देश को बहुत आगे ले जाने का काम किया। उन्होंने हमेशा दलित पिछड़े गरीब नौजवान किसानों के हितों की लड़ाई लड़कर उन्हें सम्मान दिलाया। उन्होंने कहा 2027 में उत्तर प्रदेश की सरकार बनने पर ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा नेताजी प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री बने वह इन पदों पर रहते हुए प्रदेश में और देश में कई बड़े फैसले लिए जिसके लिए वह आज भी याद किए जाते हैं ।
मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट हामिद जाफर, मीसम उपाध्यक्ष, चौधरी श्रीचंद यादव, रियाज अहमद, नागेश्वर कोरी, सचिव जगन्नाथ यादव, रामनेवल पाल, अभय द्विवेदी, शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, डॉ. घनश्याम यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, छात्र सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह पार्षद विशाल पाल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।