अयोध्या। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर नन्द कान्वेंट स्कूल में गोष्ठी व कार्यक्रम को अयोजन किया गया। प्रबंधक राजेश नन्द ने कार्यक्रम की अध्यक्षता व मालती तिवारी ने संचालन किया। कार्यक्रम में शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ,जयप्रकाश श्रीवास्तव और अखिलेश सिंह से मौजूद रहे।
गोष्ठी में ट्रस्ट के सदस्य जयप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज अगर हमें आजादी मिली तो इन क्रांतिकारियों की देन है। उनकी परम्परा को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। ट्रस्ट के सदस्य अखिलेश सिंह ने कहा कि आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे क्रान्तिकारी योद्धाओं को याद करते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाना होगा।
ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में अपनी जान कुर्बान करने वाले योद्धाओं की परम्परा को आज के युवाओं को आगे बढ़ाना होगा। नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने नारा दिया तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हे आजदी दूंगा। आज क्रांतिकारियों की परम्परा को भुलाया जा रहा है। सरकारें अनदेखी कर रही है।
प्रबंधक राजेश नन्द ने अपने अध्यक्षीय व्यक्तव्य में कहा कि देश की आजादी में बीरों ने कुर्बानी देकर आजाद कराया।नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे योध्याओं कि विरासत को आगे बढाने के लिए हम सबको आगे आना कार्यक्रम को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता यादव, अर्चना पांडेय, नीतू द्विवेदी, मीरा मिश्रा, एमपी मिश्रा, शैलेन्द्र ने भी सम्बोधित करके नमन किया।