अयोध्या। सेवा समाप्त किए जाने के विरोध में जनपद के जिला चिकित्सालयों में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी के सामने प्रर्दशन किया। सेवा समाप्त किए जाने के कारण जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कार्यरत 160 सुरक्षाकर्मियों के रोजगार पर संकट आ गया है।
प्रर्दशन के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से सभी सुरक्षाकर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस दौरान उनके कार्यों में कोई कमी नही पाई गई। फिर भी उनका अनुबंध 10 दिसम्बर को समाप्त करने का आदेश सेवा प्रदाता कम्पनी द्वारा जारी किया गया। सुरक्षा गार्डों ने बताया कि सम्बंध में एक प्रार्थनापत्र सीएमओ को भेजा है। प्रार्थनापत्र के अनुसार जिले के अस्पतालो में तैनात सुरक्षाकर्मी करीब डेढ़ वर्ष से अपनी सेवाएं स्वास्थ्य विभाग में दे रहे है। कार्यकाल के दौरान कोई शिकायत भी नहीं मिली है। यह सभी सुरक्षाकर्मी अल्प वेतन भोगी कर्मचारी है। उन्हें निकालने पर परिवार के भरण पोषण की दिक्कतें हो जाएगी। सुरक्षाकर्मी छह दिसम्बर को एकत्र होकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देने के लिए जाएंगे। मागें पूरी न होने पर सात दिसम्बर से जिला अस्पताल परिसर में धरना दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में दर्जनों सुरक्षा कर्मी शामिल रहे।