अयोध्या। चौदह कोसी परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने हेतु संपूर्ण क्षेत्र को 5 जोन में विभाजित किया गया है तथा इस हेतु एक सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, पांच जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, दो सब सेक्टर, 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उक्त जानकारी जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी। वे अंतराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में आयोजित संयुक्त ब्रीफिंग मेें अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।
डीएम ने बताया कि परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। जल वेरीकेटिंग स्थाई कर दी गई है। जल सुरक्षा हेतु प्राइवेट गोताखोरों की व्यवस्था के साथ-साथ जल पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारीगण आपस में समन्वय कर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने किया।