अंबेडकर नगर। उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह से मुलाकात कर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर एक ग्यापन सौंपा गया।जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि 18 मार्च से प्रारम्भ हो रहे मूल्यांकन बहिष्कार मे सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता हो गई है जिसमें सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने मूल्यांकन बहिष्कार मे सहयोग का वादा किया है।
जिलाध्यक्ष ने बताया है कि जनदप स्तरीय समस्याओं , शिक्षकों का बकाया ऐरियर का अतिशीघ्र भुगतान किये जाने,एनपीएस की राशि प्रान मे अद्यतन प्रदर्शित किए जाने,कौमी इंटर कालेज के वरिष्ठ शिक्षक मोईनुद्दीन को प्रोन्नत वेतनमान लगाये जाने।मूल्यांकन वर्ष 2020 व 2022 का भुगतान तत्काल किए जाने की मांग को लेकर एक ग्यापन सौंपा गया।
तदर्थ शिक्षकों को हाईकोर्ट के डबल बेंच के आदेश के आधार पर अद्यतन वेतन जारी किये जाने की भी मांग की गई।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष उमेश वर्मा, के साथ ही जिला मंत्री आशाराम वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह मनोज कुमार सिंह, पवन जायसवाल, सुशील कांत दुबे, हृषिकेश सिंह, संजय तिवारी, शैलेंद्र तिवारी,दिलीप सिंह दीपक त्रिपाठी,राजेंद्र मिश्रा ,राहुल सिंह, अरुण प्रकाश, जिलेदार आदि शामिल रहे।