अयोध्या। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाइजेश प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद की पांचों विधानसभाओं के सभी 2034 बूथ के सापेक्ष 2239 पोलिंग पार्टियों के 8956 मतदान कार्मिकों तथा 171 माइक्रो आब्जर्बर के सापेक्ष 206 माइक्रो आब्जर्बरों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया। जिले में विधानसभा रूदौली में 373 बूथ, मिल्कीपुर में 414, बीकापुर में 410, अयोध्या में 400 तथा गोसाईगंज में 437 हैं।
उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में प्रत्येक बूथ के 04 मतदान कार्मिकों पीठासीन, मतदान कार्मिक प्रथम, द्वितीय व तृतीय में मतदान कार्मिक द्वितीय हेतु महिला कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है।
इससे पूर्व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रत्याशियों के समक्ष 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की समस्त विधानसभाओं में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम व वीवी पैड का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया।