◆ भाजपा नगर उपाध्यक्ष ने की थी शिकायत
जलालपुर अम्बेडकरनगर। तमसा नदी सीमा क्षेत्र में बगैर परमीशन के हो चुके अवैध निर्माण में नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही और कार्रवाई में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए भाजपा नगर उपाध्यक्ष के नेतृत्व मे सभासदों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सभासद आशीष सोनी, लालचंद,बेचन पांडेय, अजीत निषाद,पूर्व सभासद रमेश मौर्य,बीजेपी नेता अमित गुप्ता,सुमित,शिवम आदि ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में नगर पालिका पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध निर्माण करवाने और रोक के बावजूद लिंटर डाल निर्माण पूरा कराने के मामले में मिलीभगत और कार्रवाई के नाम पर अभी तक महज खानापूर्ति किए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वही इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी ने जाब्ता फौजदारी की धारा 133 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए ऐनुल हुदा,नुरुल हुदा और अनिसुल हुदा को नोटिस जारी कर तारीख पेशी पर अपना पक्ष रखने के आदेश जारी किए हैं।एसडीएम ने रोक के बावजूद अवैध निर्माण किए जाने संबंधी नायब तहसीलदार की आख्या पर आदेश पारित करते हुए विवादित स्थल पर अपना पक्ष रखने के लिए आदेशित किया है।