मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय मीठे गांव का एसडीएम मिल्कीपुर ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देख भड़के एसडीएम ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाई।
एसडीएम अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बन रहे बच्चों के एमडीएम को भी चख कर देखा गया तो एमडीएम गुणवत्तापूर्ण नहीं बना था। विद्यालय में लगे हैंड पंप के दूषित पानी पीने को नौनिहाल विवश है। दूषित पानी पीने से छोटे-छोटे बच्चों का स्वास्थ्य भी खराब होने की आशंका बनी हुई है।
जिसके लिए ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान मीठे गांव को हैंडपंप तत्काल ठीक कराए जाने का निर्देश भी दिए। श्री जायसवाल ने बताया कि मात्र 2 शिक्षकों के सहारे ही विद्यालय चल रहा है। विद्यालय में शिक्षक का अभाव है। जिसके लिए एबीएसए अयोध्या को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। विद्यालय के निपुण मिशन का भी जायजा लिया गया जहां कक्षा दो के चार बच्चों का कार्य सराहनीय देखने को मिला।