अंबेडकर नगर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, लखनऊ, के तत्वावधान में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन व जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह के मार्गदर्शन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा शैक्षिक भ्रमण एवं वैज्ञानिक व्याख्यान कार्यक्रम में जनपद के 11 विद्यालयों से कुल 100 मेधावी विद्यार्थियों व 20 शिक्षकों की टीम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमार गंज, अयोध्या के लिए प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, डा0 तारा वर्मा, विज्ञान क्लब के समन्वयक निरंजन लाल, यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, विज्ञान भारती के समन्वयक नीरज यादव द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विद्यार्थीयों के दैनिक जीवन में वैज्ञानिक सोच, मस्तिष्क में उत्पन्न कौतुहल प्रश्नों एवं प्रयोगों का समाधान भी करने के उद्देश्य से शैक्षिक भ्रमण के दौरान विज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता, वैज्ञानिक व्याख्यान आदि कार्यक्रमों को शामिल कर शैक्षिक भ्रमण को रुचिकर बनाया गया। भ्रमण के दौरान विभा सिंह, कंचन सिंह, विज्ञान भूषण, सुशील कांत दूबे, नूतन सिंह, वर्षा गुप्ता, रूपाली गुप्ता, चंद्रभान अम्बेडकर, मानस द्विवेदी, विजय बहादुर यादव, दशरथ वर्मा आदि शिक्षक सम्मिलित रहे। आयोजन के प्रचार प्रसार में जिला सूचना अधिकारी संतोष द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।