जलालपुर अंबेडकर नगर। कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान का शुभारम्भ एम0 एल0सी0 डॉ0 हरिओम पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय, जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा निपुण बच्चों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया।
इसके पूर्व पूर्वान्ह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ के लोकभवन से उक्त दोनों कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण भी एल0ई0 डी0 के माध्यम से कराया गया। एमएलसी डा0 हरिओम पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता। इस कार्य मे सभी की भागेदारी आवश्यक है सभी लोगों को अपने नौनिहालों को स्कूल भेजना चाहिए। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार बुनियादी शिक्षा के प्रति संकल्पित है।कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे इसके लिए सरकार नौनिहालों को निःशुल्क पुस्तक, यूनिफॉर्म, स्वेटर,बैग आदि मुहैय्या करा रही है।
मुख्य अतिथि ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों को आशीर्वाद देते हुए सम्मानित किया। कक्षा दो के विष्णु,तीन की अलशिफा,जेसिका समेत दो दर्जन बच्चों का माल्यार्पण कर सम्मान से नवाजा गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने मुहल्ले की गलियों में बेहतर सफाई करने की गुजारिश की। आशा बहुओं, ग्रामपंचायत अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को अपने क्षेत्रों में मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए दवाईयों का छिड़काव कराकर स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया। जिससे खसरा टाइफाइड आदि रोगों का खतरा बना न रहे ।कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल चलो अभियान का एक्टिविटी कैलेण्डर जारी किया गया है, जिसके अन्तर्गत पूरे माह यह कार्यक्रम चलाते हुए जनपद के समस्त छूटे हुए बच्चों का नामांकन कराए जाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर,डीडीओ उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल, सीओ देवेन्द्र कुमार,तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह,अधीक्षक डॉ भास्कर और डा 0बृजेश यादव,ई ओ धर्मेंद्र बहादुर सिंह नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण गुप्ता समेत विद्यालयों के शिक्षक आदि मौजूद रहे।