Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरधरने पर बैठे सफाई कर्मी, एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ...

धरने पर बैठे सफाई कर्मी, एसडीएम के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ धरना

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाने के बावजूद अनसुना होने से नाराज कर्मचारियों ने शनिवार सुबह से ही नगर पालिका के मुख्य गेट पर कर्मचारी संघ के शाखा अध्यक्ष देवेश मिश्र व मंत्री  रोशंन सोनकर सहित अन्य पदाधिअकारी व कर्मचारी अनिश्चित समय के लिए धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों के धरने पर बैठने से नगर क्षेत्र में सफाई कार्य ठप्प हो गया लोगों के घरों और सड़कों से कूड़ा नहीं उठा जिसके कारण नगर पालिका व तहसील प्रशासन मे हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंचे जलालपुर उपजिलाधिकारी हरिशंकरलाल ने धरना पर बैठे सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और कर्मचारियों द्वारा मांगे जा रहे मांगो का प्रार्थना पत्र लेकर  लिखित आश्वासन देकर धरना खत्म कराया और अधिशाषी अधिकारी धर्मेन्द्र बहादुर सिंह को निर्देशित करते हुए कहा प्राथमिकता के आधार सभी मांगो को विचार कर जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो  नगर पालिका के कर्मचारियो ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी धर्मेन्द्र बहादुर सिंह पर आरोप लगाया की जब से इनकी तैनाती हुई है तब से सभी कर्मचारियो का बुराहाल हो गया है पूरे नगर पालिका की व्यवस्थाये चौपट हो गई है। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो ने बताया की जब तक हमारी 11 सूत्रीय मांगे जिसमें कर्मचारियों के उत्पीड़न, कर्मचारियों के पेंशन, महंगाई, राहत की किस्त, कर्मचारियों के बोनस पीएफ का पैसा जमा किया जाय, और सफाई कर्मचारियों द्वारा विगत कई वर्षों से वर्दी की मांग को पूरा किया जाय। फिलहाल उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया। इस मौके पर अवधेश,मोहम्मद साहिल,मोहम्मद समीर,पिन्टू पाठक,मुन्ना,शांहजहां,सायरा समेत तमाम सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments