अंबेडकर नगर। वृक्षारोपण जन अभियान कार्यक्रम तहसील भीटी अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतापपुर चमुर्खा में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मत्स्य विभाग के मंत्री डा० संजय निषाद रहे। कार्यक्रम के दौरान एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, डी एफ ओ डॉ उमेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार,अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी, जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा पूजन के उपरांत शंकरी वाटिका (पीपल, बरगद तथा पाकड़) रोपित किया गया। साथ ही साथ एमएलसी, डीएफओ ,अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी भीटी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण जन अभियान के तहत विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा खूबसूरत ढंग से किया गया। मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय है। हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा करना चाहिए।’पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों की रक्षा करें, जो भी पेड़ लगाए जा रहे हैं उनकी आगे देखभाल करते रहे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वृक्षारोपण का मुख्य थीम एक पेड़ मां के नाम हर खेत पर मेड हर मेड पर पेड़ हैं।एमएलसी हरिओम पाण्डेय द्वारा भी वृक्षारोपण के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया।