आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत निकसपुर तरेम गांव निवासी संतोष सिंह अपने खेत में एक साथ 25 तरह के फसल उगाए हुए हैं। संतोष सिंह किसान मोर्चा राजेसुल्तानपुर के मंडल अध्यक्ष है और प्रबंधक एग्री क्लीनिक एग्री बिजनेस सेंटर व जिला सह संयोजक प्राकृतिक खेती हैं। आज के परिवेश में जहां लोग अपने खेतो में अनेकों खाद से फसल का उत्पादन कर रहे हैं वही संतोष सिंह मात्र जैविक खाद के माध्यम से अरहर,मक्का, मूली इत्यादि फसलें सिर्फ जैविक खाद से करते हैं। लोग अरहर की फसल उगाना बंद कर दिए हैं, लेकिन संतोष सिंह के फार्म हाउस में अरहर की फसल बहुत ही अच्छी है। अरहर के विषय पर पूछने पर संतोष सिंह ने बताया कि यह फसल सिर्फ जैविक खाद का प्रयोग किया गया है। जैविक खाद के अलावा किसी भी खाद का प्रयोग इस फार्म हाउस के अंदर नहीं किया जाता है। वह एक साथ तीन फसलें भी बुआई कर रखे हैं जो कि उन्होंने दिखाया है जैसे मक्का, मूली और कद्दू की फसल एक साथ बुआई किए हैं। वह रिंग पिट सिस्टम से गन्ना की बुवाई कर रहे हैं जो कि क्षेत्र की एकमात्र बुवाई हुई है। अभी इसकी बुआई कहीं पर भी नहीं हुआ है ।यदि यह सफल रहा तो आने वाले समय में इस बुआई के माध्यम से लोग कम जगह में कई सारी फसलें उगा कर मुनाफा कमा सकते हैं।