अयोध्या। गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ सपा जिला व महानगर कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रेस क्लब के सामने सपाई एकत्र हुए। जुलूस के रूप में सरकार व गृहमंत्री विरोधी नारे लगाते हुए कचहरी की तरफ बढ़े। पुलिस ने कचहरी गेट को बंद कर दिया जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहीं खड़े होकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। कचेहरी गेट पर राष्ट्रपति से सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा संसद में डॉ अंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि बाबा साहब का अपमान समाजवादी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सभी को हक और जीने का अधिकार बाबा साहब के संविधान से मिला है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को मुंह तोड़ जवाब देगी।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता के नशे में इस कदर मदमस्त है कि वह देश के महान नेताओं के ऊपर टिप्पणी कर रही है । उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान पूरे देश का अपमान है। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि हम सबको जो अधिकार मिला है यह सब बाबा साहब की देन है हम सब बाबा साहब के अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगें । पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने कहा कि बाबा साहब ने दलित और पिछड़ों की जो लड़ाई लड़ी है उसी के बदौलत जनता को न्याय मिल रहा
प्रर्दशन में जिला महासचिव बख्तियार खान, राहुल सिंह, बलराम मौर्या, अमृत राजपाल, छोटेलाल यादव, इन्द्रपाल यादव, रामअचल यादव, रक्षाराम यादव, जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, एजाज अहमद, ओपी पासवान, जेपी यादव, आकिब खान, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव, रामजी पाल, राजेश पटेल, जयसिंह यादव, अंसार अहमद बब्बन, जगदीश यादव, शावेज जाफरी आदि सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।