◆ जनपद की सभी विधानसभाओं में सपा नेता चलाएगें साइकिल
अयोध्या । समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित होने वाली साइकिल यात्रा 5 सितम्बर को जनपद अयोध्या पहुंचेगी। 8 सितम्बर तक यात्रा जनपद के विभिन्न विधानसभाओं में घूमेगी। जनपद के सभी विधानसभाओं में आयोजित होने वाली यात्रा का कार्यक्रम सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने जारी किया। यात्रा का नेतृत्व समाजवादी लोहिया वहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव द्वारा किया जा रहा है ।
सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि समाजवादी साइकिल यात्रा 5 सितंबर को कार्तिकेय गेस्ट हाउस चौरे बाजार सीमा से मंगारी होते हुए गोला बाजार से कोछा बाजार से बल्लीपुर बाजार तक विधानसभा गोसाईगंज के सभी पदाधिकारीगण के साथ विधायक अभय सिंह साइकिल यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । बल्लीपुर बाजार से मिल्कीपुर विधानसभा से सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में मिल्कीपुर 5 नंबर कोठी तक साइकिल यात्रा चलकर रात्रि विश्राम करेंगे।
6 सितंबर को पांच नंबर पर राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक के आवास से मिल्कीपुर होते हुए। विधानसभा रुदौली के लिए अमानीगंज होते हुए पहुंचेगे। रुदौली में पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव एवं जिला उपाध्यक्ष अनित शुक्ला जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली, रुदौली चेयरमैन जब्बार अली, मोहम्मद आरिफ डॉक्टर पुष्कर यादव सरफराज नसरुल्लाह शामिल होंगे । रात में रुदौली चेयरमैन जब्बार अली के कार्यालय के पास रात्रि विश्राम करेंगे ।
रुदौली से 7 सितंबर को बीकापुर विधानसभा के लिए प्रस्थान करेंगे । जिसमें पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर वरिष्ठ नेता अनूप सिंह जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद जय सिंह राणा नरेश यादव चेयरमैन रेशमा भारती सहित सभी पदाधिकारी यात्रा में शामिल होगें । भेलसर चौराहे से चलकर सभी पदाधिकारी के साथ लोहिया पुल पर सपा नेता अनूप सिंह स्वागत करेंगे एवं साइकिल चलाएंगे । बीकापुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में संपूर्ण विधानसभा में साइकिल चलाएंगे ।
इसके बाद अयोध्या विधानसभा की सीमा सोहावल के पास साइकिल यात्रा बीकापुर प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में रात्रि विश्राम करेंगे 8 तारीख को अयोध्या विधानसभा में लिए पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी गण साइकिल चलाएंगे । अयोध्या विधानसभा के अंतर्गत शहर की सीमा पर प्रेस अयोजित की जाएगी। एवं उसके बाद पूरा बाजार होते हुए गोसाईगंज बॉर्डर तक गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के नेतृत्व में सीमा पर अंबेडकर नगर के लिए प्रस्थान करेंगे ।