जलालपुर अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी के निर्देश पर सेवानिवृत्त अधिशाषी अधिकारी और एक कर्मचारी का वेतन रोक दिया है। प्रकरण नगर पालिका जलालपुर का है। विदित हो कि सेवानिवृत होने के बाद अधिशासी अधिकारी यदुनाथ ने आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर नियम कानून ताक पर रखकर अपने चहेते ठेकेदार को विद्युत पोल आदि के ठेका के लिए ऑनलाइन टेंडर रात 9:15 बजे खोल दिया था, इन्होंने इसकी जानकारी नोडल व जिलाधिकारी को नहीं दिया था। जिलाधिकारी के संज्ञान में आने के बाद उनका वेतन और निविदा खोलने के लिए अधिकृत बायर रमाकांत चौबे का वेतन रोकने के लिए आदेश दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर चेयरमैन खुर्शीद जहां ने दोनों का वेतन रोक दिया है। अध्यक्षा खुर्शीद जहां ने बताया कि अधिशासी अधिकारी का वेतन रुका रहेगा वहीं कर्मी रमाकांत चौबे का वेतन जल्द निकाल दिया जाएगा।
इसी कड़ी में जलालपुर नगर पालिका के रहे अधिशासी अधिकारी यदुनाथ का सेवा निवृत होने के पश्चात यहां का अतिरिक्त कार्यभार टांडा के अधिशासी अधिकारी आशीष सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है तत्पश्चात उन्होंने नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ बैठक कर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसी के साथ नगर के गौशाला पहुंचकर निरीक्षण किया उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि पशुओं को खाने-पीने व रहने की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए यह कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।