बसखारी अंबेडकर नगर। किछौछा में उर्स के तीसरे दिन मोहर्रम 26 के सज्जदानशीन सैय्यद हसीन अशरफ भारी लव लश्कर के साथ मखदूम अशरफ आस्ताने पर पहुंचे और देश की खुशहाली व अमन चैन के लिए दुआ की। सोमवार को किछौछा सैय्यद हसीन अशरफ का जूलूस सूफी तराने के बीच किछौछा से निकला। नगर पंचायत कार्यालय के सामने पहुंचने पर जुलूस में शामिल लोगों ने पंचायत असरापुर किछौछा के द्वारा निशुल्क लगाए गए जल सुविधा का लाभ उठाया। इसके बाद खानकाह होते हुए जुलूस मखदूम साहब के आस्ताने पर पहुंचा जहां पर सज्जदा नसीन हसीन अशरफ ने रस्म-ए- गागर की रस्म को अदा करते हुए आए हुए जायरीनों की खुशहाली के साथ देश में अमन-चैन के लिए दुआ की। उर्स के तीसरे दिन भी रश्म -ए- गागर निभाए जाने की परंपरा है। जिसका निर्वहन सज्जदा नशीन हसीन अशरफ ने बखूबी निभाया।
उप जिला अधिकारी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता आज भी करते रहे मॉनिटरिंग
उर्स के तीसरे दिन भी नगर पंचायत मेला परिसर का उप जिला अधिकारी टांडा सचिन यादव , क्षेत्राधिकारी सदर व नगर पंचायत ओमकार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी विनय द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ देखरेख करते रहे। उर्स मेले में नगर पंचायत स्तर पर की गई व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष अजीत अशरफ ने कहा कि इस बार नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता के नेतृत्व में उर्स मेले के दौरान की गई व्यवस्था काबिले तारीफ है। सुरक्षा व्यवस्था में क्षेत्राधिकार सदर व थाना प्रभारी जेपी सिंह यादव भी भारी पुलिस बल के साथ मेला परिसर में डटे हुए हैं। जनपद के उच्च अधिकारी भी मेला परिसर में पहुंचकर स्थितियों का जायजा ले रहे हैं।