अयोध्या। सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं ने भुगतान दिलवाने हेतु सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क एक दिवसीय भूख हड़ताल किया। संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के तत्वधान में आयोजित प्रर्दशन में 2 दर्जन से अधिक पीड़ित जमाकर्ता व कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर और बाहों में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर सुब्रत राय मुर्दाबाद के नारे लगे। जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने प्रर्दशन का नेतृत्व किया।
जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि 31 अगस्त 2012 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सहारा समूह की दो कंपनियों सहारा रियल स्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को बंद कर जमा पैसे को भुगतान करने का आदेश पारित किया था। जिसकी धज्जी उड़ाते हुए रातों-रात नई कंपनी सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट्स रेंज लिमिटेड बनाकर पीछे की तारीखों में साजिश एवं फर्जी अर्जी मर्ज़ी के तहत 94 प्रतिशत निवेशकों का कन्वर्जन करवा दिया। सर्वोच्च न्यायालय में लगातार सुब्रत राय झूठ बोल कर दो कंपनियों का आदेश आने से पहले ही 94 प्रतिशत जमा कर्ताओं का भुगतान कर दिया गया । जबकि सच्चाई यह है कि अभी किसी भी तरह का भुगतान नहीं हुआ है और सभी जमा कर्ताओं का पैसा सहारा द्वारा हड़प लिया गया है। जिसको लेकर आज पूरे देश में भूख हड़ताल का कार्यक्रम चल रहा है। इसी कड़ी में अयोध्या में संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के कार्यकर्ता गांधी पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे हैं और आज इस मामले को लेकर पूरे देश में कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपेंगे।