Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या हनुमान जयंती पर अयोध्या में होगा रन फॉर राम का आयोजन

हनुमान जयंती पर अयोध्या में होगा रन फॉर राम का आयोजन

0
7

◆ 30 हजार लोगों के शामिल होने की सम्भावना


अयोध्या। हनुमान जयंती 13 अप्रैल को रामनगरी में ‘रन फॉर राम’ का आयोजन किया जाएगा। क्रीडा भारती इसका आयोजन कर रही है। रन फॉर राम के आयोजन की तैयारियों को लेकर क्रीडा भारती की बैठक सर्किट हाउस में प्रांत प्रचारक कौशल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में क्रीडा भारती के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी रही।

बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी अवनीश सिंह ने बताया कि हनुमान जयंती 13 अप्रैल के दिन प्रातः 4 बजे से ‘रन फॉर राम’ प्रारम्भ होगी। जिसमें तीन श्रेणियों 21 किमी फुल मैराथन, 10 किमी हाफ मैराथन, 3 किमी फैमिली रन की दौड़ होगी। राम कथा पार्क से प्रारम्भ होने वाली दौड़ राम पथ होते हुए वापसी में रामकथा पार्क आकर समाप्त होगी। इसमें शामिल होने के लिए ऑन लाइन पंजीकरण करना होगा। उन्होनें बताया कि दौड़ में लगभग 30 हजार लोगों के शामिल होंगे।

इससे पूर्व 11 अप्रैल को कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल जैसे खेलों का आयोजन भजन संध्या स्थल पर किया जाएगा।

बैठक में प्रांत अध्यक्ष गोविन्द पांडेय, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, हनुमान गढ़ी के महंत गौरीशंकर दास, डॉ अवधेश कुमार वर्मा, ब्लॉक प्रमुख मसौधा अभिषेक सिंह, शांतनु सिंह , सहित क्रीड़ा भारती के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here