जलालपुर अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में सडके बदहाली से जूझ रही है । जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि कहीं भी कोई सडक गड्ढा युक्त नही रहना चाहिए सभी सड़के दुरुस्त होनी चाहिए। इसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी है । ऐसा ही हाल भियांव ब्लॉक के हाफिजपुर प्राइमरी स्कूल से सेमरा अस्पताल को जा रही सड़क का है । जहां से प्रतिदिन दर्जनों गर्भवती महिलाएं, बीमारी से जूझ रहे लोग ऊबड खाबड गड्ढा युक्त रास्तों से गुजर कर अपना इलाज कराने हेतु जाया करते हैं। इसके बावजूद भी अधिकारियों की अनदेखी की चलते सड़क में गड्ढा बना हुआ है । गांव के राम अवध, संदीप कुमार अरविंद कुमार, अखिलेश आदि ने बताया कि यह रास्ता काफी दिनों से गड्ढा युक्त है जहां बरसात के सीजन में लोगों को चलना और भी दुश्वार हो जाता है इसके बावजूद भी इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जब एई जयशंकर चौबे से बात करना चाहा तो उन्होंने फोन कॉल ही रिसीव नहीं किया।