अम्बेडकर नगर। कटेहरी ब्लाक में स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन चारों इकाई के स्वयं सेवकों के द्वारा सड़क सुरक्षा रैली निकाली गयी जो महाविद्यालय से कटेहरी ब्लॉक तक निकाली गयी। नारों के माध्यम से सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।इसके उपरान्त चारों इकाई के स्वयं सेवक चयनित गाँव अंकारीपुर,कटेहरी गाँव, दुल्लापुर, प्रतापपुर चमुर्खा nss लक्ष्य गीत गाते व नारा लगाते हुए गए. जहाँ पर गाँव का वृहद सफाई अभियान चलाया गया। जहाँ पर चारों कार्यक्रम अधिकारी डा तेज भान मिश्रा,डा अमित पाण्डे, सुधीर पाण्डेय, शिल्पी के निर्देशन में सफाई अभियान चलाया गया. गंदगी से होने वाली बीमारी से बचाव के बारे में बताया गया. डा तेज भान मिश्रा ने बताया की सभी को पानी उबालकर पीना चाहिए मच्छर से बचने के लिए फुल बाह के कपडे पहने अपने आस पास जल भराव न होने दें अगर जल भराव है तो उसमे मिट्टी के तेल का छिड़काव कर दें।सदैव हाथ धुलकर ही भोजन ग्रहण करें.प्रातः काल कार्यक्रम का शुभारम्भ देव इंद्रावती महविद्यालय के प्रबंधक बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष डा राना रणधीर सिंह ने सरस्वती व विवेकानंद जी के चित्र पटल पर माल्यार्पण व धूप दीप कर किया। डा रणधीर सिंह ने प्रधानमंत्री इंटरनलशिप योजना पर प्रकाश डाला इसमें 21 से 24 साल तक के युवा सहभागिता कर सकते हैं। निदेशिका डा रंजना सिंह ने कहा सभी को चरित्रवान बनना चाहिए धन चले जाने पर दुबारा मिल सकता है किन्तु चरित्र के पतित होने पर उबारा चरित्र की प्राप्ति नहीं हो सकती है।प्राचार्य ए बी सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. बौद्धिक सत्र में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा आकाश श्रीवास्तव ने कहा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। आरोग्यता सबसे बड़ी निधि है इसे निरंतर बनाये रखना चाहिए। इसके लिए हमें सूर्योदय से पहले जगना चाहिए नित्य व्यायाम आसान योग करना चाहिए इस अवसर पर डा पवन सिंह, विवेक सिंह, रवि सिंह, जय प्रकाश मौर्या, सूर्यलाल, आदि उपस्थित रहे।